उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें ।

Tripoto
Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । by Neha Gupta

अभी जब इनदिनों मैदानी इलाकों में गरमी बरस रही हो और ठंडी हवाओं के झोंको को महसूस करना हो तो सिक्किम का रुख करें। जब प्रकृति के खूबसूरत नजारों को निहारना हो और जिंदगी भर न भूलने के दृश्यों को यादों में संजोना हो तो ,जब हिमालय की गोद में खुद को पाने का सपना पूरा करना हो, बर्फीली चोटियों को सूरज निकलते समय धवल से सुनहरा होते देखना है तो ..

अपने मन और शरीर को ताज़ा करने के लिए ,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें ।

मैं बात कर रही हू होमस्टे की ,यदि आप कुछ स्थानीय जीवन और स्थानीय संस्कृतियों और परंपराओं की झलक पाने के लिए तरसते हैं तो सिक्किम में होमस्टे एक शानदार तरीके से सामने आए हैं और होटलों की तुलना में अधिक बेहतर विकल्प हैं। कई फार्म स्टे हैं जहां आप स्थानीय लोगों के साथ आवास साझा कर सकते हैं और रसोई की आग पर एक पेय का आनंद ले सकते हैं, भोजन साझा कर सकते हैं। यहाँ की कहानियों और लोककथाओं से प्रभावित हो सकते हैं। ये होमस्टे घरेलू गतिविधियों में भाग लेने का एक शानदार तरीका है, वे सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ स्वच्छ, हवादार, सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाए गए कमरों के साथ आते हैं और यदि आप ग्रामीण सिक्किम का दौरा कर रहे हैं तो ठहरने के सर्वोत्तम विकल्प हैं। आप यहाँ इसके सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक लिंक और एक विशिष्ट तिब्बती प्रभाव की खोज कर सकते है ।

सिक्किम होम स्टे ! आप इन जगहों पे होम स्टे करें जहाँ प्रकृति ने जादू किया है !

1. Roomtek Monastery

वह शहर जहां बसती है संस्कृति,रूमटेक मठ को धरमचक्र का केंद्र

भी कहा जाता है । गंगटोक से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर, 5000 फीट की ऊंचाई स्थित है। यहां का स्थापत्य और दीवारों पर निर्मित भित्ती चित्र तिब्बती संस्कृति के परिचायक हैं।यह तिबबती बौद्ध धर्म के कर्म कागयु स्कूल के भीतर सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बिन्दु हैं . यह मठ करमापा लामा का प्रमुख स्थान है और 300 वर्ष पुराना है। इस मठ के साथ हनुमान टॉक और गणेश टॉक हैं।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 1/8 by Neha Gupta

2. Pelling

गंगटोक से लगभग 131 किलोमीटर दूर, पेलिंग का छोटा पहाड़ी शहर कंचनजंगा पर लुभावने सूर्योदय दिखता है । होटलों की भरमार से बने इसके कंक्रीट के जंगल से गुजरें और आपको जंगलों और पहाड़ों के साथ एक सुंदर प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। पेलिंग से लगभग 3 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक महत्व के दो मठों - पेमायंगस्ते गोम्पा और संघक चोलिंग के बाहर 18 वीं शताब्दी के एक महल के खंडहर हैं। पेलिंग उत्साही ट्रेकर्स के लिए कुछ पसीना तोड़ने वाले ट्रेक पर जाने के लिए एक अच्छा आधार है, पेलिंग अपने झरनों, महल के खंडहरों और समय में अटके भव्य मठों के लिए जाना जाता है।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 2/8 by Neha Gupta

3. Barsey ,Rhododendron जंगलों की खोज

सिक्किम सरकार ने पर्यटकों के लिए वन बैरक में पहाड़ी की चोटी पर रहने की व्यवस्था की है ।अब Barsey Rhododendron अभ्यारण के साथ साथ कई होम स्टे है ,जो मुख्य रूप से शेरपा समुदाय का एक छोटा सा गाव है । इन जंगलों को Rhododendron की 500 से अधिक प्रजातियों को आश्रय देने के लिए जाना जाता है ,जो मार्च और मई के बीच अपने लाल रंग के चेहरों के साथ खिलते हैं। पहाड़ियों की यात्रा आपको लाल, सफेद, गुलाबी, गुलाबी और पीले रंग के ज्वलंत रंगों में Rhododendron खिलने के साथ आमने-सामने लाती है। शानदार Rhododendron जंगल का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सुबह की झाड़ी की सैर सबसे अनुकूल है।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 3/8 by Neha Gupta
Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 4/8 by Neha Gupta

4. Lachen

युमथांग और सोप्टा घाटियाँ ये खूबसूरत घाटियाँ सिक्किम के सुदूर उत्तरी भाग में स्थित हैं। आप और इस खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं। जैसे-जैसे चढ़ाई तेज और ऊंची होती जाती है, लाचेन के बेहद खूबसूरत शहर में रात बिताना बेहतर होता है। गंगटोक से 129 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, लाचेन तक छह घंटे की सड़क यात्रा से पहुंचा जा सकता है। 9022 फुट की ऊंचाई पर लाचेन का अर्थ है 'बड़ा दर्रा', वह शहर जो 17,800 फुट पर गुरुडोंगमार झील और चोपता घाटी के आधार के रूप में कार्य करता है जो पक्षी और वन्यजीव उत्साही लोगों के साथ बहुत लोकप्रिय है।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 5/8 by Neha Gupta

थांगू, वार्षिक याक दौड़ लाचेन में आयोजित की जाती है, इसे भारत के भीतर और बाहर आगंतुकों की भीड़ लाने के लिए पर्यटन मानचित्र पर रखा जाता है। लाचेन बर्फ से ढकी चोटियों, एक अल्पाइन सेटिंग, झीलों, फूल-विस्फोट जंगल और एक बहुत ही जीवंत स्थानीय जीवन के दृश्यों के साथ बेहद सुंदर है। आप लाचेन मठ भी जा सकते हैं और महिलाओं के हस्तशिल्प केंद्र का चक्कर लगा सकते हैं यह देखने के लिए कि पारंपरिक रूप से कंबल और कालीन कैसे सिले जाते हैं।

5.Temi

टेमी, दक्षिण सिक्किम का एक छोटा सा गांव है, जो राज्य का एकमात्र चाय उगाने वाला क्षेत्र है, जो सुगंधित हर्बल स्वाद से भरपूर एक ताज़ा लेकिन मधुर काढ़ा पैदा करता है। टेमी चाय ने अपनी फसल की गुणवत्ता और पेय की रमणीय सुगंध के लिए दुनिया भर में पारखी पाया है। आप टेमी के लुभावने मनीकृत चाय बागानों की यात्रा की योजना बना सकते हैं जो पहाड़ों को घेरते हैं, और इस खूबसूरत एम्बर पेय को पीते हुए दृश्यों को भिगोते हैं। टेमी गंगटोक से लगभग 46 किलोमीटर दूर है और राजधानी से दो घंटे की ड्राइव पर पहुंचा जा सकता है।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 6/8 by Neha Gupta

6. Namchi

गंगटोक से लगभग 78 किलोमीटर दूर, 5500 फुट की ऊंचाई पर नामची का तीर्थ शहर है। स्थानीय बौद्ध तीर्थस्थलों में नामची मठ, रालंग मठ और तेंडोंग हिल हैं। बौद्ध पद्मसंभव की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, जिसे गुरु रिनपोछे भी कहा जाता है, जो सिक्किम के गश्ती संत हैं, नामची के सामने समद्रुपस्ते पहाड़ी पर स्थित है। यह शहर पड़ोसी बंगाल से सप्ताहांत पर आने वाले बाइकर्स के साथ बहुत लोकप्रिय है।

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 7/8 by Neha Gupta

7. Lachung

सिक्किम का आखिरी गांव लाचुंग ,यह सिक्किम का छोटा सा कस्बा है. लेकिन यहां रूक कर पर्यटक नॉर्थ सिक्किम की यमथांग घाटी और जीरो प्वाइंट जाते हैं। यमथांग घाटी का प्रवेश द्वार है लाचुंग। इन कस्बों में रूकने के लिए सामान्य से होटल मिलते हैं जिनमें सुविधाओं के नाम पर रहने, सोने और खाने का इंतजाम होता है। वैसे जो पहाड़ के सफर पर निकले उसे इससे ज्यादा और चाहिए भी क्या? चुंगथांग होते हुए खूबसूरत पहाड़ी रास्ते से हम 8500 फीट ऊपर स्थित है लाचुंग।

अपने साथ कैमरा ले जाना न भूले !

Photo of उफ्फ़ ! ये गर्मी ... गर्मी से परेशान है ?हिमालय की गोद में होमस्टे,महीने भर का ऐसे प्लानिंग करें । 8/8 by Neha Gupta

Pic :- source

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।